
भिंड रोड पर सोमवार की रात हुई घटना। निजी कंपनी में काम करते थे दोनों। मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा।
द ग्वालियर। भिंड रोड पर महाराजपुरा से ग्वालियर शहर की ओर आ रही कार को रॉन्ग साइड से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से कुचल दिया। इस दुर्घटना में कार में सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई है। कार में सवार दो दोस्त घायल हो गए। घटना के समय मृतकों के दो दोस्त पीछे बाइक से आ रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। मृतकों में झांसी रोड स्थित नाका चंद्रबदनी गली नंबर-5 निवासी 26 वर्षीय राहुल त्रिपाठी तथा 22 वर्षीय रामलखन रावत हैं। वे एक निजी कंपनी में काम करते थे। दोपहर बाद दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
दो दिन पहले घर से निकले थे
पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को यह दोनों अपने दोस्तों जितेन्द्र गोस्वामी, धर्मेन्द्र भदौरिया, कृष्ण गोपाल व अखिलेश के साथ किसी से मिलने के लिए महाराजपुरा पहुंचे थे। राहुल, रामलखन, जितेन्द्र और धर्मेन्द्र लौटते समय राहुल की कार क्रमांक एमपी07 सीबी-9211 में सवार होकर लौट रहे थे। जबकि कृष्ण पाल और अखिलेश उनके पीछे ही बाइक पर सवार थे। सोमवार की आधी रात बाद लौटते समय भिंड रोड पर होटल मान सरोवर के सामने पहुंचे ही थे कि तभी ग्वालियर से भिंड की ओर जा रहे ट्रक (एमपी07 एचबी-8774) के चालक ने लापरवाही व रफ्तार से चलाते हुए रॉन्ग साइड घुसकर कार में टक्कर मार दी। कार में टक्कर ड्राइवर की दूसरी तरफ से लगी। घटना के बाद चालक ट्रक से कूदकर भाग गया।
दो साल पहले शादी और एक माह पूर्व हुआ है बेटे का जन्म
राहुल की दो साल पहले ही शादी हुई थी। अभी दिसंबर में ही उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। उस पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। रात को उसकी पत्नी को नहीं बताया गया था कि राहुल की मौत हो गई है। सिर्फ इतना ही कहा गया था कि एक्सीडेंट में वह घायल हो गया है। सोमवार दोपहर जब शव लेकर परिजन घर पहुंचे तो राहुल की मौत का पत्नी को पता लगा। रामलखन की अभी शादी नहीं हुई है।