
डबरा के सिमरिया टेकरी के पास हुए सड़क हादसे में कार में सवार डॉक्टर गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में करवाया गया भर्ती। परिजनों ने राजमार्ग किया जाम।
द ग्वालियर। डबरा के पास सिमरिया टेकरी पर एक अनियंत्रित ट्रक कार पर पलट गया। इस सड़क हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, कार में बैठे आयुष विभाग के डॉक्टर को गंभीर हालत में डबरा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
शुक्रवार की सुबह आयुष विभाग डबरा में पदस्थ डॉ. चंद्रशेखर निगम सिमरिया गांव से विजिट कर लौट रहे थे, तभी सिमरिया टेकरी पर एक ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक अनियंत्रित होकर कार के ऊपर जा पलटा। इस सड़क हादसे में कार चालक राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में बैठे डॉ. चंद्रशेखर निगम की हालत गंभीर है। उन्हें डबरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
सड़क हादसे के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने सिमरिया टेकरी में राजमार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे लंबा जाम लग गया। पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गुस्साएं परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। सिटी कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।