
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने चलाया रोको-टोको अभियान। रूप सिंह स्टेडियम को बनाया खुली जेल। कोरोना यमराज से कराई भेंट।
द ग्वालियर। कोरोना से बचाव को लेकर जिला प्रशासन लगातार जनता से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है। लगातार मास्क लगाकर घर से निकलने को कहा जा रहा है। बावजूद इसके लोग बाजार और सड़क पर बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।
रविवार को जिला प्रशासन ने रोको-टोको अभियान के तहत शहरभर में बिना मास्क के घूमने वालों की धर-पकड़ की। शहरभर में न सिर्फ बिना मास्क घूमने वालों के चालान काटे गए, बल्कि रूप सिंह स्टेडियम में बनाई गई अस्थायी जेल में बंद भी किया गया। अस्थायी जेल में बंद सभी से कोरोना से बचाव पर निबंध भी लिखवाने के साथ-साथ उनकी भेंट कोविड यमराज से भी कराई गई।
इतना ही कई जगहों पर राजस्व विभाग की टीम ने बिना मास्क के घूमते मिले नौजवानों की चालानी कार्यवाही के अलावा दोबारा बिना मास्क न निकलने के शपथ दिलाते हुए उठक-बैठक भी लगवाई।