
वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने मामले में हस्तक्षेप से किया इनकार। सचिव पद से हटाए गए पवन पाठक ने साधारण सभा बुलाए जाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
द ग्वालियर। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ ग्वालियर (Madhya Pradesh High Court Bar Council Gwalior) के सचिव पद का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाईकोर्ट ने अधिवक्ताओं के सुझाव पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं से इस मामले का निराकरण करने के लिए पहल करने को कहा था, लेकिन वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा इस विवाद को सुलझाने से इनकार करने के बाद अब साधारण सभा में इस मामले का निराकरण करने के प्रयास होंगे।
उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के सचिव पवन पाठक को पद से हटाए जाने के बाद से यह विवाद चल रहा है। पवन पाठक ने उन्हें पद से हटाए जाने के संघ के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ताओं से प्रकरण का निराकरण करने को कहा था। वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा प्रकरण में हस्तक्षेप में इनकार के बाद पवन पाठक ने साधारण सभा बुलाए जाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। दिवाली के बाद वे इसके लिए नोटिस देंगे।