
द ग्वालियर, दिल्ली । भारत सरकार ने चुनावों के लिए जारी किया आदेश, सभी को मिलेगा लाभ, देशभर में भीड़ की छूट। राजनीतिक दलों को तत्काल तो 15 अक्टूबर के बाद सभी कार्यक्रमों के लिए भीड़ की छूट द ग्वालियर। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने आज एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसमें बिहार चुनाव और मध्यप्रदेश सहित अन्य स्थानों पर होने जा रहे उपचुनावों के लिए जहां आज से ही हजारों की भीड़ इकट्ठी करने की भी छूट दे दी गई है। वहीं, 15 अक्टूबर के बाद एकेडमिक, स्पोर्ट्स, इंटरटेनमेंट, कल्चरल, रिलीजियस कार्यक्रमों में भी लोगों की संख्या को प्रतिबंध से मुक्त कर दिया है। राजनीतिक आयोजनों को लेकर शासन‑प्रशासन की आलोचना हो रही थी, लेकिन चूंकि चुनाव बिना भीड़ के नहीं हो सकते इसलिए भारत सरकार ने कोरोना संक्रमण को ताक पर रखते हुए यह आदेश जारी किया है।
आज भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासन सामाजिक, एकेडमिक, स्पोर्ट्स, इंटरटेनमेंट, कल्चरल, रिलीजियस आयोजनों में 15 अक्टूबर के बाद 100 से अधिक लोगों को अनुमति दे सकेगा। आदेश में सरकार ने 100 से अधिक कितनी भीड़ हो सकेगी उसका खुलासा नहीं किया है। यानी कितने भी लोग अब इस आदेश के बाद इकट्ठे किए जा सकते हैं। वहीं, दूसरी ओर राजनैतिक सभाओं में अगर कार्यक्रम किसी बंद जगह जैसे की कोई हॉल में हो राह है तो उसकी क्षमता के 50% तक भीड़ जुटाने की अनुमति है। शर्ते सभी लोग मास्क पहनेंगे और सामाजिक दूरी बनाए रखेंगे।