
विधानसभा ग्वालियर से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सूरज नगर और क्रेशर कॉलोनी में नुक्कड सभा को किया संबोधित।
द ग्वालियर। अब ग्वालियर की पहचान प्रदेश ही नहीं पूरे देश में होगी। शहर में नए उद्योग लगाए जाएंगे। ग्वालियर का युवा अब रोजगार के लिए नहीं भटकेगा। यहां औद्योगिक हब बनेगा। उप चुनाव में ग्वालियर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रद्युम्नसिंह तोमर ने सोमवार शाम को सूरज नगर में आयोजित नुक्कड सभा को संबोधित किया। इसके बाद क्रेशर कॉलोनी घोसीपुरा पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।
उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र के विकास के लिए वचनबद्ध हूं। शहर में सड़क, बिजली और पानी की समस्या से हर कॉलोनी मोहल्ले को निजात दिला चुका हूं। सागर ताल के चारों तरफ जाली लगवाई है। सागर ताल पर्यटक स्थल बनेगा। यहां नाव चलेगी, लाइटिंग होगी। पिकनिक स्थल बनेगा।
उन्होंने औद्योगिक हब पर जोर देते हुए कहा कि बीते रोज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जब कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे तो मैंने नए उद्योग स्थापित किए जाने की बात कही थी। तभी हमारे मुख्यमंत्री ने यह बात स्वीकार की, जिस पर मैंने उनके चरण वंदन कर अभिवादन किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस पंद्रह महीने की सरकार में झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं कर सकी। किसानों के ऋण माफी के नाम पर वर्ष 2018 में वोट लिए थे, लेकिन पूरे प्रदेश में ऋण माफ नहीं हो सका है। उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर कहा कि बीजेपी प्रद्युम्न सिंह तोमर को भारी मतों से जिताएं जिससे प्रदेश में बीजेपी की सरकार को और मजबूती मिल सके। इस मौके पर बड़ी तादाद में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।