
नगदी के आलावा करीब 20 हजार रुपए के सिक्कों की रेजगारी भी ले गए चोर। छत के रास्ते का दरवाजा तोड़ एवं जलाकर दुकान में घुसे चोर।
द ग्वालियर। चोर ग्वालियर के थाना कोतवाली की दीवार से सटी मेडिकल एजेंसी के गल्ले से पांच लाख नगदी और करीब 20 हजार की रेजगारी चोरी कर ले गए। अगले दिन जब एजेंसी मालिक ने दुकान खोली तब उसे छत का एक दरवाजा टूटा मिला और दो दरवाजे जले मिले। एजेंसी मालिक ने थाना कोतवाली में चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं, चोरी करते हुए चोर की शक्ल सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस चोर की पहचान कर तलाश में जुट गई है।
खेड़ापति कॉलोनी निवासी प्रमोद अग्रवाल की थाना हुजरात कोतवाली की दीवार से सटी पवन मेडिकल एजेंसी की दुकान हैं। 24 दिसंबर की रात 8 बजे प्रमोद दुकान बंद करके घर गए थे। अगले दिन 25 दिसंबर को सुबह 11.45 बजे उनके भाई पवन ने दुकान खोली तो गल्ला टूटा पड़ा था। छत का एक दरवाजा टूटा था, जबकि दो दरवाजे जले हुए थे। दुकान के गल्ले से ग्राहकी के करीब पांच लाख रुपए गायब थे।
चोर गल्ले से करीब 20 हजार रुपए के सिक्कों की रेजगारी भी ले गए। प्रमोद ने थाना कोतवाली पहुंचकर चोरी की एफआईआर दर्ज करवा दी है। वहीं, चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमे चोर की शक्ल साफ़ दिखाई पड़ रही है। पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है।