
जिला प्रशासन ने ऑनलाइन लिंक के माध्यम से दर्शन करने की नागरिकों से की अपील। आसपास के जिला प्रशासन द्वारा वाहनों को जाने से रोका जाएगा।
द ग्वलियर। दतिया जिले के तहत आने वाले रतनगढ़ माता मंदिर में प्रतिवर्ष दीपावली दोज पर मेले का आयोजन होता है, लेकिन केारोना संक्रमण को देखते हुए इस बार 15 से 17 नवंबर तक आयोजित होने वाला रतनगढ़ मेला नहीं लगेगा।
जिला प्रशासन ने जिले एवं अन्य स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। संक्रमण से बचाव को देखते हुए 15 से 17 नवंबर 2020 तक रतनगढ़ आने वाले श्रद्धालु अपना कार्यक्रम स्थगित कर मंदिर दर्शन अगली तिथि में करें।
दतिया जिले की सीमाओं से लगे जिले एवं अन्य प्रांतों के जिला प्रशासन द्वारा रतनगढ़ मेले में जाने वाले वाहनों को रोकने की कार्यवाही की जाएगी। श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने माता रानी की आराधना अपने घरों पर ही लाइव दर्शन लिंक के माध्यम से करने की अपील की है।