
ग्वालियर के थाटीपुर थाने की पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दर्ज किया दुष्कर्म का मामला।
द ग्वालियर। बर्खास्त सिपाही ने अपने को कुंवारा बताकर एक युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। काफी समय तक युवती के साथ लिन इन रिलेशन में रहकर मौज मस्ती करता रहा। गर्भवती होने पर युवती ने शादी को कहा तो वह भाग निकला। बर्खास्त सिपाही दो बच्चों का पिता भी है। पीड़ित युवती ने सबलगढ़ निवासी बर्खास्त सिपाही के खिलाफ थाटीपुर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मंगलवार को शिवपुरी निवासी 24 वर्षीय युवती ने ग्वालियर के थाटीपुर थाना पहुंचकर बताया कि वर्ष 2018 में एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात सबलगढ़ निवासी सूरज से हुई थी। सूरज ने अपने को कुंवारा होना बताया। उसके बाद दोनों में गहरी दोस्ती हो गई। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
अक्टूबर 2020 में वह पढ़ाई के लिए ग्वालियर आई थी। थाटीपुर थाना क्षेत्र के कुम्हारपुरा में कमरा किराए पर लेकर रही थी। उसके साथ सूरज भी रहने लगा। इसी दौरान वह गर्भवती हो गई। जब उसने सूरज से शादी करने को कहा तो वह शादी करने से मुकर गया। सूरज ने उससे कहा कि वह पहले से शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। इसके बाद सूरज घर से भाग गया। काफी तलाशने के बाद भी जब सूरज नहीं मिला तब युवती ने थाना थाटीपुर में आकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सूरज की तलाश शुरू कर दी है।