
भितरवार थाना प्रभारी केपी यादव ने सूचना के बाद दी दबिश। पिस्टल, 12 बोर का देशी कट्टा, जिंदा कारतूस बरामद।
द ग्वालियर। जिले के भितरवार थाना क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए हथियार लेकर घूम रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पिस्टल, देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और बुलेट गाड़ी जब्त की है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
भितरवार थाना प्रभारी केपी यादव को सूचना मिली कि घाटमपुर तिराहे के पास कुछ अदमाश हथियार लगाकर दहशत फैला रहे हैं। तत्काल थाना प्रभारी यादव पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख बदमाशों ने अपनी बुलेट गाड़ी से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर बुलेट पर सवार तीन बदमाशों को धरदबोचा।
पुलिस को तलाशी में बदमाशों के पास से मिले एक पिस्टल, 12 बोर का देशी कट्टा, दो राउंड, पांच जिंदा कारतूस और बुलेट गाड़ी को जब्त कर लिया है। पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।