
पानी के लिए किसानों ने निकाली बाइक से जागरूकता रैली। जल्द पंचायत कर उठाएंगे पानी की समस्या के निराकरण का मुद्दा।
द ग्वालियर। रानीघाटी और आसपास के गांवों में किसान आजादी के समय से ही पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां से हरसी बांध 7 किलोमीटर पर है, लेकिन गांव ऊंचाई पर मौजूद होने के चलते आज तक पानी नहीं पहुंच सका। पानी की मांग को लेकर शनिवार को किसान युवाओं ने बाइक से जल जागरूकता रैली निकाली।
रानीघाटी और आसपास के करीब 28 गांव जल समस्या से प्रभावित हैं। इन 28 गांवों में करीब 30 हजार आबादी रहती है। करीब 9 हजार हेक्टेयर भूमि पर जल संकट मंडरा रहा है। किसानों की मांग है कि हरसी बांध से पानी को लिफ्ट करके लाया जा सकता है, लेकिन सरकार के समक्ष किसी ने सही से मामले को नहीं रखा। इस कारण आज तक समस्या का हल नहीं हो सका है।
जल समस्या के निराकरण की मांग को लेकर जल्द ही किसानों की पंचायत का आयोजन होने वाला है, इसलिए शनिवार को ग्राम पंचायत बनहेरी, आरोन, बड़कागांव, सभराई, करही, पठाई में सैंकड़ों की संख्या में किसान युवाओं ने बाइक से जल जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान सरपंच विक्रम सिंह रावत, देव करन रजपूत, गौरव शर्मा, भूरा धाकड़, वाईपीएस रावत, हरदेश पराशर, हेमप्रकाश, पप्पन तोमर, हासिम मुबारक आदि मौजूद रहे।