मैं घोषणाओं की बजाय धरातल पर काम विकास कार्यों में विश्वास करता हूॅं – गोयल
द ग्वालियर | आज 16 ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रं. 20, 21, 22, 23, 28 में क्षेत्र के पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने नारायण बिहार शमसान का जीर्णोद्धार, (30 लाख रू) प्रगति बिहार में सीसी सड़क निर्माण (12 लाख) मुरार शमसान पर प्रवेश द्वार का निर्माण (89 लाख ) तृप्ती नगर में सीसी सड़क निर्माण (10 लाख), कुम्हरपुरा 60 फुटा रोड जगजीवन नगर सड़क डामरीकरण कार्य (20 लाख) कुम्हरपुरा बाथम धर्मशाला अम्बेडकर नगर वाली गली में सीसी सड़क निर्माण (12 लाख) शिव नगर मुख्य मार्ग से शीतला डेयरी तक सीसी सड़क निर्माण (13.50 लाख) भीम नगर में सीसी सड़क निर्माण (9.27 लाख) थाटीपुर हरनामपुरा बजरिया में सीसी सड़क निर्माण (19.87 लाख) के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया ।
इस मौके पर भाजपा रामकृष्ण मण्डल के अध्यक्ष विजय सक्सेना, पार्षद वराम जाटव, पोहप सिंह जाटव, पुरूषोत्तम टमोटिया सहित भाजपा के वरिष्ठ नेतागण एवं क्षेत्र के गणमान्यजन उपस्थित थे ।
इस मौके पर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास की जनअपेक्षाओं को पूर्ण करना मेरा दायित्व ही नहीं बल्कि मेरा धर्म है । इसका मैं निर्वाह कर रहा हूॅं । उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से मेरा रिष्ता वोटों का नहीं बल्कि क्षेत्र की प्रगति, विकास एवं दुःख सुःख का है यह हमेशा कायम रहेगा । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो विकास कार्य छूट जायेंगे आचार संहिता समाप्त होने के बाद उन विकास कार्यों को पूरा किया जायेगा ।