ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर में नौकरी के नाम पर 25 हजार रुपए की धोखाधड़ी किए जाने के मामले में हेमंत बाल्मीकि ने एसपी ग्वालियर को शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता हेमंत पुत्र धारो वाल्मीकि निवासी सेवानगर ने बताया कि उसे नगर निगम, ग्वालियर में सफाई कर्मियों की जगह खाली होने की जानकारी मिली। नगर निगम, ग्वालियर सफाई दरोगा के पद पर पदस्थ उसके समाज के व्यक्ति ने 25000 रूपए देने पर नौकरी लगवाने की बात कही। इसके बाद अप्रैल 2020 को वह उसे गोपाल मंदिर के पीछे, फूलबाग स्थित नगर निगम के स्वास्थ्य कार्यालय लेकर गया, जहां उसने एक अन्य व्यक्ति जो आउट सोर्स का कार्य को देखता है, उससे मिलवाया। वहां उसने भी 25,000/- रूपए देने पर नगर निगम में सफाई कर्मचारी बनवाने की बात कही, जिसके बाद 28 अप्रैल 2020 को वह स्वास्थ्य कार्यालय, फूलबाग पहुंचा और वहां बैठे कर्मचारी को 25 हज़ार रूपए दिए।
उस व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारी क्षेत्र क्रमांक 8 वार्ड क्रमांक 18 में सफाई कर्मचारी के तौर पर नियुक्ती कर दी गयी है। तुम अपना काम करो। उसके बाद उसे कहा गया कि तुम्हारा स्थानांतरण 04 मई 2020 से क्षेत्र क्रमांक 8 वार्ड क्रमांक 25 में हो गया है, तुम अपना कार्य वार्ड क्रमांक 25 में करो। उनसे नियुक्ति संबंधित दस्तावेज मांगने पर कोई भी दस्तावेज नहीं दिया गया।
अप्रैल से वेतन न मिलने पर प्रार्थी के द्वारा कार्यालय आयुक्त, नगर पालिक निगम, ग्वालियर में संपर्क करने पर शिकायतकर्ता को कार्यालय के संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पीड़ित का नाम स्वच्छता मित्र की सूची में नहीं है, इसलिए उसे कोई वेतन नहीं मिलेगा। जब शिकायतकर्ता ने उस व्यक्ति से संपर्क किया जिसे रुपए दिए थे तो उससे गाली देकर भागा दिया।